अपने देश के बारे मे बताते हुए एक रोचक कविता लिखिए।
please answer me please
Question
अपने देश के बारे मे बताते हुए एक रोचक कविता लिखिए।
please answer me please
Lost your password? Please enter your email address. You will receive a link and will create a new password via email.
Answers ( )
Answer:
कविता : मेरा भारत देश महान
प्रीति सोनी
जिसकी सुहानी सुबह है होती होती सुनहरी शाम है
वीर बहादुर जन्मे जिसमें मेरा भारत महान है
भारत की माटी के पुतले लोहे के माने जाते हैं
गांधी, नेहरू, सुभाष, तिलक इस नाम से जाने जाते हैं
मेरे देश की माटी ऐसी, जहां जन्म लेते भगवान
मेरा भारत देश महान, मेरा भारत देश महान
सोने के हैं दिन यहां, चांदी की हैं रात
नदियों में अमृत की धार,सुंदर-सुंदर घाट
फिर बने सोने की चिड़िया हम सबका है ये अरमान
मेरा भारत देश महान, मेरा भारत देश महान
hope it help u
Mark me Branilest
हे जन्म-भूमि मेरी,
तुझको मेरा नमन है।
दुनिया से खूबसूरत,
मेरा यही चमन है।
सागर जिन्हें पखारें,
तेरे युगल चरण हैं।
जो भाल पर मुकुट है,
हिमगिरि के वे शिखर हैं।
माता के दूध जैसी,
गंगा-जमना की धारा।
आंचल तेरा फहरता,
आसाम है हमारा।
दायां जो तेरा बाजू,
गुजरात, कच्छ भुज है।
संसार से निराली,
दिल्ली में तेरा दिल है।
हे जन्म-भूमि मेरी,
तुझको मेरा नमन है।
दुनिया से खूबसूरत,
मेरा यही चमन है।
साभार – बच्चो देश तुम्हारा
Please mark my answer as brainliest