आ) निबंध लेखन
निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर ६० ते ७० शब्दों मे निबंध लिखिए :
१) मैं पेड बोल रहा हूँ ..
.
Question
आ) निबंध लेखन
निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर ६० ते ७० शब्दों मे निबंध लिखिए :
१) मैं पेड बोल रहा हूँ ..
.
Answers ( )
Answer:
मैं एक पेड़ हूं मेरा जन्म एक बीज के रूप में हुआ था मैं कुछ दिनों तक धरती पर यूं ही पड़ा रहा और धूल में भटकता रहा। कुछ दिनों बाद वर्षा का मौसम आया तो बारिश हुई, बारिश के कुछ समय बाद मैं बीज की दीवारों को तोड़कर बाहर निकला और इस दुनिया को देखा मैं उस समय बहुत ही कोमल था किसी के थोड़ा सा जोर से हाथ लगाने पर ही मैं टूट सकता था।
जब मैं छोटा था तब छोटी सी आहट से ही मुझे डर लगता था मुझे ऐसा लगता था कि कोई पशु पक्षी या फिर इंसान मुझे तोड़ न ले या फिर अपने पैरों के नीचे कुचल ना दे। लेकिन समय बीतता गया और मैं धीरे-धीरे बड़ा होता गया।
Explanation:
mark my answer brain list